लखनऊ: लापरवाही, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना पर कई चिकित्सा अधिकारी हटे…

वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के सीएमएस भी हटाए, कहा- चिकित्सकीय कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, मरीज हमारी पहली प्राथमिकता;

Update: 2025-01-18 16:03 GMT

लखनऊ। विभागीय कार्यों में लापरवाही, उच्चाधिकारी के आदेशों की अवहेलना कई चिकित्सा अधिकारी पर भारी पड़ी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 12 चिकित्सा अधिकारियों का अलग-अलग जिलों में तबादला कर दिया है। उप मुख्यमंत्री का कहना है कि चिकित्सा व्यवस्था को खराब करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। हमारी सरकार प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अस्पताल में आने वाले मरीज हमारी पहली प्राथमिकता हैं।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि पिछले कई दिनों से पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, वाराणसी में कई चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा अवैधानिक रूप से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके कारण रोगियों को चिकित्सकीय सुविधाएं मिलने में परेशानी हो रही थी। इस पूरे प्रकरण की जांच अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण, वाराणसी मंडल एवं मुख्य चिकित्साधिकारी वाराणसी से कराई गई है।

जांच रिपोर्ट में संज्ञान मिला कि उक्त चिकित्सालय में पांच चिकित्सा अधिकारियों डॉ.पवन कुमार सिंह, डॉ.कृष्ण जी पांडेय, डॉ.कृष्ण कुमार बरनवाल, डॉ.शिवपूजन मौर्य तथा रविंद्र नाथ सिंह द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस की जा रही थी, जिसकी बार-बार शिकायत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.दिग्विजय सिंह से की गई पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया और न ही उच्चाधिकारियों को इस प्रकरण की जानकारी दी। सभी चिकित्सा अधिकारियों के प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तबादले कर दिए गए हैं।

इन चिकित्सा अधिकारियों पर हुई कार्रवाई : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.दिग्विजय सिंह को संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, लखनऊ एवं इसी चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.पवन कुमार सिंह को वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय, महाराजगंज, चिकित्सा अधिकारी डॉ.कृष्ण जी पांडेय को चिकित्साधिकारी, जिला संयुक्त चिकित्सालय, अंबेडकरनगर, चिकित्सा अधिकारी डॉ.कृष्ण कुमार बरनवाल को चिकित्साधिकारी, जिला चिकित्सालय, बलरामपुर, चिकित्सा अधिकारी डॉ.शिवपूजन मौर्य को चिकित्साधिकारी, जिला संयुक्त चिकित्सालय, श्रावस्ती, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ.रविंद्र नाथ सिंह को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, बांदा स्थानांतरित कर दिया गया है।

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, बाराबंकी ब्रजेश कुमार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, वाराणसी, चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय, महाराजगंज डॉ.प्रमोद कुमार को चिकित्साधिकारी प. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, वाराणसी, चिकित्साधिकारी, परामर्शदाता, जिला संयुक्त चिकित्सालय, अंबेडकरनगर डॉ.मेहीलाल पटेल को परामर्शदाता दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, वाराणसी, जिला चिकित्सालय, बलरामपुर डॉ. राकेश कुमार पांडेय को चिकित्साधिकारी दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, वाराणसी, परामर्शदाता, जिला संयुक्त चिकित्सालय, श्रावस्ती डॉ.कौशल कुमार को परामर्शदाता दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, वाराणसी एवं परामर्शदाती, जिला चिकित्सालय बांदा डॉ.अशोक कुमार को परामर्शदाता, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, वाराणसी ट्रांसफर कर दिया गया है। 

Similar News