यूपी में कोरोना ! 24 घंटे में 4,164 नए केस, लखनऊ में 1,129 और 31 मौतें
कोरोनाबेहद खतरनाक होता जा रहा है। यूपी में रविवार को मिली बीते 24 घंटे की टेस्ट रिपोर्ट में 4164 नए संक्रमित मिले हैं।;
लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का नया रूप बेहद खतरनाक होता जा रहा है। प्रदेश में रविवार को मिली बीते 24 घंटे की टेस्ट रिपोर्ट में 4164 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें भी सर्वाधिक 1129 लखनऊ में हैं। 23 घंटे में 31 लोगों का कोरोना संक्रमण का कारण निधन भी हो गया है। प्रदेश के महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. डीएस नेगी के साथ मेदांता हास्पिटल लखनऊ के निदेशक डॉ. राकेश कपूर भी संक्रमित हैं।
प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब भयानक रूप ले रहा है। बीते 24 घंटे की टेस्ट रिपोर्ट बड़े खतरे का संकेत दे रही है। 24 घंटे में प्रदेश भर में 4164 नए संक्रमित 4164 मिले हैं। इस दौरान 31 लोगों की मौत भी हो गई है। राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 1129 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा वाराणसी में 453, प्रयागराज में 397, कानपुर नगर में 235, गोरखपुर में 121 तथा झांसी में 93 नए संक्रमित मिले हैं।
उत्तर प्रदेश में इससे पहले सितंबर 2020 में जब संक्रमण सबसे ज्यादा तेज रफ्तार में था तब 27 सितंबर को एक दिन में 4,403 संक्रमित मिले थे। अब तक एक दिन में सर्वाधिक संक्रमित 11 सितंबर 2020 को 7103 मिले थे। अक्टूबर 2020 से लगातार संक्रमण कम हो रहा था और तीन मार्च 2021 को केवल 77 संक्रमित ही थे। इसके बाद से लगने लगा कि सूबे में संक्रमण थमेगा, लेकिन इसने उल्टा काफी तेज रफ्तार पकड़ ली है। मार्च में संक्रमण की रफ्तार 54 गुना तक बढ़ गई है। प्रदेश में करीब छह महीने बाद एक दिन में इतनी ज्यादा 31 मौत हुई हैं। इससे पहले 15 अक्टूबर को 36 लोगों की मौत हुई थी। प्रदेश में अब एक्टिव केस 19738 हो गए हैं। इनमें भी लखनऊ में सर्वाधिक 6283 हैं।
डीजी स्वास्थ्य व मेदांता निदेशक भी संक्रमित : देश के साथ अब उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस तेजी से सामने आ रहे हैं। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके उत्तर प्रदेश के महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. डीएन नेगी के साथ ही मेदांता लखनऊ के निदेशक डॉ. राकेश कपूर भी संक्रमण की चपेट में हैं। यह दोनों फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं।
प्रदेश के महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. डीएम नेगी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं। डॉ. नेगी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज 16 जनवरी को और दूसरी डोज 15 फरवरी को ली थी। डीजी हेल्थ डॉ. नेगी के निजी सचिव के साथ स्टाफ ऑफिसर भी कोरोना पॉजिटिव हैं। यह सभी संक्रमित वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। कोरोना वैक्सीनेशन के बाद भी यह सभी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
इनके साथ ही संजय गांधी पीजीआई से रिटायर्ड मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के निदेशक डॉ. राकेश कपूर भी कोरोना पॉजिटिव हैं। डॉ. कपूर ने भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली थी। डॉ. कपूर अभी होम आइसालेशन में हैं। लखनऊ मे सरोजनीनगर की सीडीपीओ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने भी वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। सीडीपीओ कामिनी श्रीवास्तव की रिपोर्ट रविवार को आई है। लोक बंधु अस्पताल के डॉक्टर संजीव खटवानी की रिपोर्ट आरटीपीसीआर से नेगेटिव आने के बाद एंटीजन व ट्रूनेट टेस्ट में पॉजिटिव आई है। जांच निगेटिव आने के बाद भी हालत में सुधार नहीं होने पर वह एसजीपीजीआई में भर्ती हैं। यह भी कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवाने के बाद पॉजिटिव हुए थे।
वैश्विक महामारी का स्वरूप अन्य राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में बेहद खतरनाक होता जा रहा है। प्रदेश में इसके वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और अब तक एक ही दिन मे 14 लोगों की जान ले चुका है। उत्तर प्रदेश में करीब छह महीने बाद बीते शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 3290 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके संक्रमण से 24 घंटे में 14 लोगों ने दम तोड़ दिया। बीते वर्ष नौ अक्टूबर को 3240 संक्रमित मिले थे, इसके बाद से रोगियों की संख्या लगातार घट रही थी। इसके बाद मार्च से इसने गति पकड़ी। तीन मार्च को केवल 77 नए संक्रमित मिले थे। तब लग रहा था कि संक्रमण थमेगा, लेकिन अब इसने फिर पुरानी रफ्तार पकड़ ली है।
एक महीने में प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों की संख्या प्रदेश में करीब 42 गुना तक बढ़ गई है। एक्टिव केस बढ़कर 16,496 हो गए हैं, जबकि रिकवरी रेट घटकर 95.9 फीसद हो गया है। महीने भर पहले यह 98.4 प्रतिशत था। अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा 7103 संक्रमित बीते सितंबर में मिले थे। शनिवार को लखनऊ में फिर सबसे ज्यादा 1041 मरीज मिले हैं।
अब अकेले राजधानी में मरीजों की कुल संख्या 5408 हो गई है। लखनऊ समेत 29 जिलों में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिन जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है, उसमें कानपुर नगर, प्रयागराज, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी, आगरा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, बलिया, मथुरा, जौनपुर, आजमगढ़, रायबरेली, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, सीतापुर, उन्नाव, बदायूं, फिरोजाबाद, ललितपुर और बलरामपुर शामिल हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 1.66 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अभी तक कुल 3.52 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। प्रदेश में अब तक 6.25 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैैं, जिसमें करीब छह लाख रोगी ठीक हो चुके हैं, जबकि 8,850 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए एक बार फिर से तेजी से अपने पांव बढ़ा रहा कोरोना वायरस का संक्रमण चिंता का विषय बन गया हैं। कोरोना का संक्रमण मार्च माह के बाद अप्रैल के पहले हफ्ते में तेजी से बढ़ा है।
होली पर लापरवाही बरतने का दिखा असर : केजीएमयू के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रो.सूर्यकांत कहते हैं कि मास्क न पहनने और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन न करने पर कोरोना संक्रमण का असर वैसे तो दो से 14 दिन के बीच सामने आता है, लेकिन पांचवें दिन इसका सर्वाधिक असर देखने को मिलता है। 29 मार्च को होली थी और ऐसे में अब पांचवें दिन तीन हजार से ज्यादा रोगी प्रदेश में मिले हैं।
जांच बढ़ी तो मिलने लगे ज्यादा केस
तारीख जांच संक्रमित
चार अप्रैल 1.72 लाख 4164
तीन अप्रैल 1.66 लाख 3,290
दो अप्रैल 1.47 लाख 2,967
एक अप्रैल 1.24 लाख 2,600
31 मार्च 67 हजार 1,230
30 मार्च 64 हजार 918
सबसे ज्यादा संक्रमण वाले पांच जिले
जिला संक्रमित
लखनऊ 5,408
प्रयागराज 1,149
वाराणसी 1,137
कानपुर 747
मेरठ 479