राहुल के वार पर योगी के मंत्री का पलटवार: दिनेश सिंह बोले - कांग्रेस ने आज तक रायबरेली में किसी दलित-पिछड़े को टिकट नहीं दिया

संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल के बयान पर योगी सरकार के मंत्री और कभी गांधी परिवार के सिपाही रह चुके दिनेश प्रताप सिंह हुए हमलावर

Update: 2024-11-07 15:22 GMT

लखनऊ। योगी सरकार के मंत्री और कभी खुद को कांग्रेस का सबसे बड़ा सिपाही बताने वाले दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका बयान देश में अशांति फैलाने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही दलितों-पिछड़ों के साथ अन्याय किया है।

कांग्रेस नेता एवं रायबरेली सांसद राहुल गांधी का रायबरेली में अफसरों को लेकर दिया गया एक बयान चर्चा का विषय बन गया है। इस पर यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान हास्यास्पद है। बैठक में राहुल गांधी ने किसी से परिचय नहीं लिया था बल्कि सभी अफसरों ने खुद अपना परिचय दिया था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि न्यायपालिका में दलित, ओबीसी और आदिवासी समाज के लोग नहीं हैं। इन जजों को मोदी सरकार ने नहीं कांग्रेस की सरकार में नियुक्त किया गया था। दलितों और पिछड़ों के साथ कांग्रेस ने अन्याय किया है। मोदी और योगी सरकार में किसी के साथ अन्याय नहीं होता है।

बता दें कि नेता विपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के अगले दिन नागपुर में हुए संविधान सम्मेलन में प्रशासनिक व्यवस्था में असमानता की बात रखी। उन्होंने कहा कि मैं मंगलवार को रायबरेली में दिशा की बैठक में शामिल हुआ। गलती से मैंने कह दिया कि सभी अफसर अपना परिचय दें। परिचय शुरू हुआ तो उसमें मुझे एक भी दलित व ओबीसी नाम नहीं सुनाई दिया। राहुल गांधी का यह बयान पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली में 80 प्रतिशत अधिकारी दो विशेष जातियों से हैं।

देश में अशांति फैलाने के लिए दिया गया बयान

दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने देश में अशांति फैलाने के लिए ये बयान दिया है। 1951 से कांग्रेस ने दलितों-पिछड़ों के साथ अन्याय किया है। 1951 से आज तक रायबरेली में किसी दलित-पिछड़े को टिकट नहीं दिया गया है। वायनाड से किसी दलित को टिकट क्यों नहीं दिया गया? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के साथ अन्याय किया है। राहुल गांधी का बयान देश में सद्भावना को खत्म करने वाला है। वो देश को अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News