योगी 2.0 सरकार का 21 मार्च को होगा गठन, प्रधानमंत्री समेत हजारों लोग बनेंगे साक्षी
इकाना स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण समारोह;
लखनऊ। उप्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके है। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है। चुनाव परिणाम आने के बाद से नई सरकार के गठन का सभी इंतजार कर रहे है। मंत्रिमंडल को लेकर हुई बैठकों के बाद अब नई सरकार के गठन की तारीख का ऐलान हो गया है। 21 मार्च को योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।शपथ ग्रहण समारोह इकाना स्टेडियम में आयोजित होगा।
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न वर्गों के करीब 70 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। शासन ने योगी 2.0 सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह के सफल आयोजन के लिए सात पीसीएस अधिकारियों को जिलाधिकारी लखनऊ से संबद्ध किया है। ये अधिकारी 19 मार्च की शाम से ही तैयारियों में जुट जाएंगे।
ये नेता आमंत्रित -
शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं को आंमत्रित किया गया है।