डाक्टर कोरोना सैंपल के लिए मांग रहे है समय, मेयर कर रहे है उद्घाटन, निरीक्षण

-नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल निगम कर्मी निकला था संक्रमित, विधायक है होम क्वारंटीन;

Update: 2020-06-15 08:28 GMT

मथुरा। नगर के प्रथम नागरिक (मेयर डा. मुकेश आर्य बंधु) की एक भूल हजारों लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है। शपथ ग्रहण समारोह में कोरोना पाॅजिटिव निगम कर्मी के शामिल होने के बाद डाक्टर उनका नमूना लेकर कोरोना जांच कराने के लिए समय मांग रहे है। इधर महापौर नियमों को ताक पर रखकर सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है।10 जून को नगर निगम में मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह था। इस समारोह में शामिल निगम कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी। समारोह मे डा.मुकेश आर्य बंधु भी पूरे समय शामिल रहे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 16 लोगों को होम क्वारंटीन करके सैंपल लेने की बात कही। इसमें भाजपा के मेयर डा. मुकेश आर्य बंधु का नाम भी शामिल था। डाक्टर तभी से उनका सैंपल लेने के लिए समय मांग रहे है।इस बीच डा. मुकेश आर्य बंधु 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजित एक कैंप का उद्घाटन करने पहुंचे। इसका एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस फोटो में सोशल डिस्टेंसिंग शून्य नजर आ रही है। सोमवार को महापौर यमुना के घाटों पर निरीक्षण करने भी पहुंचे। लोगों में चर्चा इस बात की है कि मेयर की ये भूल कहीं हजारों लोगों के लिए मुसीबत न बन जाए। इस संदर्भ में मेयर डा. मुकेश आर्य बंधु को फोन मिलाया लेकिन उनका फोन नहीं उठा है। इधर सीएमओ कंट्रोल रूम के आरआरटी टीम के प्रमुख डा. भूदेव ने बताया कि मेयर को होम क्वारंटीन करके सैंपल लेने के लिए लगातार संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही उनका सैंपल जांच को भेजा जाएगा

इस समारोह में शामिल थे विधायक, अब है क्वारंटीन

नगर निगम के इसी शपथ ग्रहण समारोह में बलदेव के विधायक पूरन प्रकाश भी हुए शामिल थे। निगम कर्मी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्होंने नैतिकता के आधार पर उसी दिन खुद को होम क्वारंटीन कर लिया और अपना, अपनी पत्नी और बेटे का सैंपल चिकित्सकों को जांच के लिए दिया। बावजूद इसके मेयर किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे है।  

Similar News