जिला अस्पताल के सीएमएस और सीएमओ कार्यालय के कर्मचारी की पुत्रवधु कोरोना पाॅजिटिव
-अधिकारियों, कर्मचारियों में मचा है हड़कंप, विभाग की कार्यशैली पर सवाल;
मथुरा। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। सीएमएस लगातार अधिकारियों की बैठक में शामिल हो रहे थे। ब्लड बैंक में लग रहे रक्तदान शिविर में भी मौजूद रहे। जैसे ही ये सूचना आयी स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है। इधर बीते दिनों उनसे संपर्क करने वाले लोग भी परेशान है।
दूसरा मामला सीएमओ कार्यालय का है। यहां मलेरिया विभाग में कर्मी की पुत्रवधु कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पायी गई है। प्रसव के दौरान हुई जांच में इस बात का खुलासा हुआ। ये कर्मचारी लगातार कार्यालय आ रहा है। कर्मचारियों में इस बात लेकर आक्रोश है। उत्तर प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री पुनीत शर्मा ने सीएमओ से मांग की है कि वो उन कर्मचारियों की जांच कराएं जो कोविड एल वन हाॅस्पिटल जा रहे है। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी गई है।