डाक्टर, कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण के बाद टूटी स्वास्थ्य विभाग की नींद, अब लिया ये निर्णय
मथुरा। जिला अस्पताल के सीएमएस, चौमुहां स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एआरओ, मलेरिया विभाग में तैनात कर्मचारी की पुत्रवधु के कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूट गई है। विभाग के मुखिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव यादव ने शुक्रवार दोपहर तीन बजे परिसर में ही विशेष शिविर लगाने के आदेश दिए है। इस शिविर की जिम्मेदारी डा.देवेंद्र अग्रवाल को सौंपी गई है। इसमें जो कर्मचारी अपनी कोरोना जांच करवाना चाहते है वो अपना सैंपल दे सकते है।
चिराग तले अंधेरा.....
कोरोना को लेकर डब्लूएचओ, आईसीएमआर ने जो गाइडलाइन जारी की है उनसे विभाग खिलवाड़ कर रहा है। स्पष्ट आदेश है कि जो कोरोना योद्धा (डाक्टर, अस्पताल कर्मी, लैब टेक्नीशियन) फ्रंट लाइन पर इसका सामना कर रहे है उन्हें क्वारंटीन रखा जाए। इन सभी की नियमित समय अंतराल पर कोरोना जांच कराई जाए। लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। बीते दिनों मलेरिया कर्मी की पुत्रवधु कोरोना संक्रमित पाई गई, उसके बाद जिला अस्पताल के सीएमएस, चौमुहां पर तैनात कर्मचारी भी संक्रमण का शिकार हो गया। ये सभी लोग या उनके संपर्क में आने वाले लोग नियमित तौर पर अस्पताल, सीएमओ कार्यालय आते रहते है। इससे कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया। बीते दिवस कर्मचारी महासंघ ने इस पर तीखा विरोध जताया तब कहीं जाकर सीएमओ ने कर्मचारियों के सैपल लेने के बारे में निर्णय लिया है।