दिनदहाड़े सरकारी जमीन पर कब्जा, डिप्टी कमिश्नर ने मौके पर पहुंचकर हटवाया

Update: 2020-06-25 09:06 GMT
कब्जे को हटाती जेसीबी


मथुरा। रांची बांगर के एआरटीओ कार्यालय के निकट वाणिज्यकर कार्यालय का निर्माण चल रहा है। ये निर्माण सरकारी जमीन पर राजकीय निर्माण निगम करा रहा है। गुरूवार की सुबह कुछ लोग निर्माणाधीन भवन पर पहुंचे और यहां तैनात चौकीदार से मारपीट कर दी।

नामजदों के जाने के बाद चौकीदार ने निर्माण निगम के जेई विनोद कुमार, ठेकेदार व वाणिज्यकर कार्यालय के अधिकारियों को सूचना दी। इस पर वाणिज्यकर विभाग की डिप्टी कमिश्नर रेनू कुमारी ने मौके पर पहुंचकर कब्जे को हटवाया। इस मामले में चौकीदार प्रहलाद सिंह ने थाना रिफाइनरी में नामजद तहरीर दी है। इसमें बताया गया है कि घटना सुबह छह बजे की है। इस दौरान थान सिंह उर्फ थाना पुत्र भोले निवासी रांची बांगर, संजय भारद्वाज निवासी जयसिंह पुरा अपने छह अन्य साथियों के साथ आए और मुझसे गाली गलौच की और तोड़फोड़ की है। ये अपने साथ सरिया, सीमेंट को ट्राॅली में लादकर ले गए है। सीमेंट के लठ्ठों से तारबंदी कर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।     

Similar News