एसीएमओ, कंट्रोल रूम में तैनात डाक्टर की तबियत बिगड़ी, तीन अधिकारी छुट्टी पर

Update: 2020-07-05 14:28 GMT


मथुरा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सीएमओ कार्यालय में तैनात एक एसीएमओ की अचानक तबियत खराब हो गई। वो छ्ट्टी पर चले गए है। अब बीमार एसीएमओ का कार्यभार एसीएमओ डा. राजीव गुप्ता देखेंगे। इससे पहले कंट्रोल रूम में तैनात एक डाक्टर भी बीमारी के चलते अवकाश पर है। वहीं एक एसीएमओ बीमारी के चलते पहले ही छृट्टी पर चल रहे है। क

Similar News