व्यापारियों ने घंटा घड़ियाल बजाकर सरकार को जगाया
-मंडी परिसर में शुल्क और बाहर कारोबार पर छूट का विरोध कर रहे है व्यापारी
मथुरा। मंडी परिसर में शुल्क और परिसर के बाहर कारोबार पर शुल्क की छूट का व्यापारी तीखा विरोध कर रहे है। मथुरा व्यापार समिति के तत्वाधान में शनिवार को मंडी समिति कार्यालय पर पर मंडी व्यापारियों ने घंटा घड़ियाल शंख बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अन्नदाता किसान की उपज का पूरा मूल्य दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने मंडी शुल्क के नाम से लग रहे टैक्स को जीरो करके देश को और देश के किसान को अग्रसर करके देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान का बिगुल बजाया था। उत्तर प्रदेश सरकार की दोहरी नीति के कारण मंडी टैक्स का विश्लेषण भिन्न भिन्न प्रकार से अंकित किया जा रहा है। सरकार का कहना है कि मंडी प्रांगण के अंदर मंडी शुल्क 2.50 पर्सेंट लगेगा और मंडी प्रांगण के बाहर जीरों। इस दोहरी नीति से उत्तर प्रदेश का किसान व्यापारी बड़ी असमंजस की स्थिति में आ गया है। इसमें जुड़े हुए लाखों व्यापारी मुनीम पल्लेदार बैलगाड़ी ठेला गाड़ी इत्यादि लोगों के जीवन यापन करने वालों पर घर के चूल्हे जलने के लाले पड़ गए गए। मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि मंडी प्रांगण के अंदर और बाहर की एक नीति बनाकर किसान अन्नदाता को इस दोहरी नीति से उबारने का कष्ट करें। व्यापार समिति के अध्यक्ष राधा चरण चौधरी के नेतृत्व में महामंत्री दीनदयाल अग्रवाल, धर्म चंद्र अग्रवाल, हरवीर प्रधान, गया प्रसाद गुप्ता, गया पांड,े आशीष, हरि बाबू, नेत्रपाल ठाकुर साहब, अनिल पंडित, प्रमोद कुमार, भूरा ठाकुर बबलू राकेश राज कुमार लक्ष्मण पिंकू आदि शामिल थे। 12 जुलाई को भी मंडी को पूर्णत है बंद करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
व्यापार मंडल ने किया मंडी कारोबारियों का समर्थन
मथुरा। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल रजि मथुरा की बैठक नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मंडी शुल्क समाप्त किए जाने की मांग को लेकर मंडी व्यवसायियों द्वारा मंडी बंद तथा प्रदर्शन का समर्थन करते हुए मंडी शुल्क तथा सैस समाप्त किए जाने की मांग प्रदेश सरकार से की गई। नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी, संयुक्त महामंत्री रामचंद्र खत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता एवं वरिष्ठ मंत्री शशिभानु गर्ग, राकेश अग्रवाल, महावीर मित्तल, गुरमुख दास गंगवानी, मीनालाल अग्रवाल, राजनारायन गौड़, प्रेम शंकर अग्रवाल, विकास जिंदल,अखिल जिन्दल, मुकेश अग्रवाल, सचिन चतुर्वेदी, राजीव मित्तल, विवेक मित्तल, रामनरेश अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।