बाॅल खेलते-खेलते तालाब में उतर गया बालक, डूबने से मौत

Update: 2020-07-11 14:35 GMT

मथुरा। मथुरा के फरह कस्बे में एक दर्दनांक हादसा हो गया। यहां खेलने की बाॅल निकालने को लेकर तालाब में घुसे एक बच्चे की डूबने में मृत्यु हो गयी। फरह में वनखण्डी महादेव स्थित नगर पंचायत के तालाब के पास कुछ बच्चे बाॅल से खेल रहे थे। खेलते समय बाॅल पानी में गिर गयी। फरह के मौहल्ला शाहीसराय का आठ वर्षीय जाहिद पुत्र साबिर गेंद को पानी में निकालने के लिये तालाब में उतरा। तालाब में उसका पैर फंस गया और डूब गया। काफी समय बाद आसपास के लोगों ने उसे तालाब से बाहर निकाल कर फरह अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मृत्यु हो गयी। बच्चे की मां ने अस्पताल प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि बच्चा अभी गर्म है, जीवित है मगर उसे डाॅक्टरों ने देखने से मना कर दिया। इसी वजह से उसकी जान चली गयी। 

Similar News