एक्सप्रेस वे पर मध्य प्रदेश के मजदूरों से भरी मेटाडोर पलटी, आठ मजदूर घायल
मथुरा। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जनपद के गांव छिपरी निवासी भगवती, सोनू, विजय, आशीष, राहुल, छोटू, विमल एवं कांशीराम सहित एक दर्जन मजदूर काम धंधे के लिए यमुना एक्सप्रेस वे होकर नोएडा जा रहे थे। थाना महावन क्षेत्र में माइल स्टोन 118 के निकट चालक को झपकी आ गई।
इससे मेटाडोर अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। मजदूरों में चीख पुकार मच गई। आठ घायलों को पुलिस व एक्सप्रेसवे कर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया। वहीं पलटी मेटाडोर को क्रेन की मदद से किनारे खड़ा कराकर आवागमन को सुचारु कराया।