भाई ने भाई के खिलाफ दी बिजली चोरी की सूचना, रिपोर्ट दर्ज, प्रसिद्ध भागवत वक्ता से जुड़ा है मामला
वृंदावन। बिहारीपुरा क्षेत्र स्थित एक मकान में बिजली चोरी की सूचना पर चैकिंग को आई विद्युत विभाग की टीम के साथ अभद्रता एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें जेई द्वारा दो नामजदों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जेई संजय यादव द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार बिहारीपुरा निवासी भागवत प्रवक्ता मृदुलकृष्ण गोस्वामी द्वारा शिकायत की गई कि उनके विद्युत मीटर से तार जोड़कर अतुलकृष्ण गोस्वामी द्वारा बिजली चोरी की जा रही है। इस पर एक्सईएन विद्युत राजीव कालरा के निर्देश पर वह बांकेबिहारी पुलिस चौकी प्रभारी शैलेंद्र शर्मा एवं दो सिपाहियों को साथ लेकर चैकिंग के लिए मौके पर पहुंचे। जहां अतुलकृष्ण गोस्वामी एवं उनका कर्मचारी जगदीश विद्युत तार जोड़कर मृदुलकृष्ण गोस्वामी के नाम से लगे मीटर से बिजली चोरी कर रहे थे।
अतुलकृष्ण गोस्वामी ने बिजली चोरी रोकने गई टीम के साथ अभद्रता करते हुए कोर्ट में घसीटने की धमकी दी और सरकारी काम में बाधा डाली।
कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि विद्युत कनैक्शन अतुलकृष्ण गोस्वामी के नाम नहीं था। वह मृदुलकृष्ण गोस्वामी के नाम से लगे विद्युत मीटर से तार डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। साथ ही सरकारी काम में बाधा भी डाली है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करा दी गई है।
वहीं अतुलकृष्ण गोस्वामी ने विद्युत चोरी एवं विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्रता आदि के आरोप को निराधार बताते हुए कहा है कि उक्त मकान तीनों भाइयों की पैतृक संपत्ति है और अभी बंटवारा नहीं हुआ है। उक्त विद्युत कनैक्शन करीब 25 साल पहले उनकी माताजी के समय से ही मृदुलकृष्ण गोस्वामी के नाम से चला आ रहा है, जिसका बिल भुगतान तीनों भाई मिलकर करते रहे हैं। उनके छोटे भाई विपुल गोस्वामी की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी संतोष गोस्वामी द्वारा 10 अप्रैल 2018 को दिल्ली हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किए जाने पर कोर्ट ने मकान पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। इसी कारण मकान में कोई नया काम नहीं हो सकता है, जिसके चलते वह विद्युत कनैक्शन अलग नहीं करा सके हैं।