कोरोना के इलाज के लिए लग्जरी होटल में तैयार होगा अस्पताल

-चिकित्सा विभाग करेगा उपचार, होटल का किराया, भोजन का भुगतान करेंगे मरीज

Update: 2020-07-19 05:32 GMT




 


मथुरा। कोविड केयर सेंटरों की अव्यवस्थाओं, बेहतर सुविधाओं के अभाव के बाद सरकार ने नया निर्णय लिया है। अब स्वास्थ्य विभाग शहर के लग्जरी होटल में एलवन प्लस स्तर का अस्पताल तैयार करेगा। इसमें उन मरीजों को भर्ती किया जाएगा जो होटल के बेड, भोजन का खर्चा वहन करने की सहमति प्रदान कर देंगे। इसके लिए अधिकतम किराया, भोजन की दर तय की गई है। इस अस्पताल में सरकारी डाक्टर मरीज का उपचार करेंगे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एक मुश्त दो हजार रूपया लेगा। 




 


Similar News