औरैया से अपहृत प्राॅपर्टी डीलर मथुरा में मिला, हाथ-पैर बांधकर फेंक गए थे बदमाश
-पुलिस को दी 52 लाख रुपये और गाड़ी लूट की जानकारी
मथुरा। औरैया जिले के रहने वाले प्राॅपर्टी डीलर का अपहरण कर कार सवार बदमाशों ने उसकी गाड़ी और 52 लाख रुपये लूट लिए। 15 दिन पहले औरैया के निकट वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश उसे सोमवार सुबह मथुरा जिले के रिफाइनरी क्षेत्र में हाथ-पैर बांधकर हाईवे के किनारे फेंक गए। मथुरा पुलिस की सूचना पर औरैया पुलिस यहां पहुंची और प्राॅपर्टी डीलर को अपने साथ ले गई।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब पांच बजे रिफाइनरी पुलिस को सूचना मिली कि रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हाईवे किनारे हाथ-पैर बंधा करीब 40 वर्षीय युवक पड़ा है। रिफाइनरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक को थाने ले जाकर पूछताछ की। उसने अपना नाम अमित दुबे निवासी औरैया बताया। बताया कि वह प्राॅपर्टी डीलर है। बीती तीन जुलाई को उसने मथुरा में ठेकेदार गोपाल से 52 लाख रुपये लिए थे। इस दौरान वो गोवर्धन पैलेस होटल में रुका। चार जुलाई को यहां से कैश लेकर लौट रहा था कि औरैया के निकट कार सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर ईको स्पोर्ट गाड़ी और 52 लाख कैश लूट लिया।
पीड़ित का कहना है कि बदमाश उसको प्रताड़ना देते रहे। सोमवार को उसे हाईवे किनारे फेंक दिया। रिफाइनरी पुलिस ने इसकी सूचना औरैया पुलिस को दी। दोपहर को औरैया के थाना सदर की पुलिस तथा प्राॅपर्टी डीलर का रिश्तेदार संजोग अवस्थी उसे अपने साथ ले गए।
मथुरा में हाईवे किनारे पर प्राॅपर्टी डीलर के मिलने का घटनाक्रम पूरी तरह नाटकीय रहा। पुलिस को देखकर अमित दुबे कह रहा था कि तुम विकास दुबे की तरह मेरा एनकाउंटर कर दोगे। जब रिश्तेदार पहुंच गए तब उसने राहत की सांस ली। इसके बाद ही वो घर गया।
अमित दुबे ने खुद को आरएसएस का कार्यकर्ता बताया। कहा कि वो भारतीय हिंदू संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। अमित शरीर पर केसरिया दुपट्टा डाले हुए था। वहीं उसकी पीठ तथा पेट पर चोट के निशान दिख रहे थे तथा पैर भी जख्मी था। एसएसपी डाॅ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि प्राॅपर्टी डीलर अमित दुबे के अपहरण का मुकदमा औरैया में दर्ज है।