संत जी की व्यथा और सर्वनिंदक महाराज की कथा

Update: 2020-08-30 15:41 GMT

फोटो कैप्शन-संत शैलजाकांत मिश्र।

विजय कुमार गुप्ता

मथुरा। संत शैलजाकांत मिश्र जैसे अनमोल हीरे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृजवासियों को सौंप कर जो अद्वितीय कार्य किया उससे एक ओर जहां बृजवासी गद्गद होते रहते हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग जिनकी स्वार्थ सिद्धि में विराम लग चुका है, बुरी तरह परेशान हो रहे हैं और हर समय संत जी की निंदा में लगे रहते हैं। जब इस बाबत संत शैलजाकांत जी से पूछा गया तो उन्होंने जबाव में मुस्कुराते हुए एक कथा सुनाई जो प्रस्तुत है।

एक थे सर्वनिंदक महाराज। काम-धाम कुछ आता नहीं था पर निंदा गजब की करते थे। हमेशा औरों के काम में टाँग फँसाते थे। अगर कोई व्यक्ति मेहनत करके सुस्ताने भी बैठता तो कहते- मूर्ख एक नम्बर का कामचोर है। अगर कोई काम करते हुए मिलता तो कहते- मूर्ख जिंदगी भर काम करते हुए मर जायेगा। कोई पूजा-पाठ में रुचि दिखाता तो कहते- पूजा के नाम पर देह चुरा रहा है। आलसी निकम्मा। ये पूजा के नाम पर मस्ती करने के अलावा कुछ नहीं कर सकता। अगर कोई व्यक्ति पूजा-पाठ नहीं करता तो कहते- मूर्ख नास्तिक है! भगवान से कोई मतलब ही नहीं है। मरने के बाद पक्का नर्क में जायेगा।

माने निंदा के इतने पक्के खिलाड़ी बन गये कि आखिरकार नारदजी ने अपने स्वभाव अनुसार..विष्णु जी के पास इसकी खबर पहुँचा ही दी। विष्णु जी ने कहा- उन्हें विष्णु लोक में भोजन पर आमंत्रित कीजिए। नारद तुरंत भगवान का न्योता लेकर सर्वनिंदक महाराज के पास पहुँचे और बिना कोई जोखिम लिए हुए उन्हें अपने साथ ही विष्णु लोक लेकर पहुँच गये कि पता नहीं कब महाराज पलटी मार दे।

उधर लक्ष्मी जी ने नाना प्रकार के व्यंजन अपने हाथों से तैयार कर सर्वनिंदक जी को परोसा। सर्वनिंदक जी ने जमकर हाथ साफ किया। वे बड़े प्रसन्न दिख रहे थे। विष्णु जी को पूरा विश्वास हो गया कि सर्वनिंदक जी लक्ष्मी जी के बनाये भोजन की निंदा कर ही नहीं सकते। फिर भी नारद जी को संतुष्ट करने के लिए पूछ लिया- और महाराज भोजन कैसा लगा? सर्वनिंदक जी बोले-महाराज भोजन का तो पूछिए मत, आत्मा तृप्त हो गयी। लेकिन... भोजन इतना भी अच्छा नहीं बनना चाहिए कि आदमी खाते-खाते प्राण ही त्याग दे।

विष्णु जी ने माथा पीट लिया और बोले- हे वत्स, निंदा के प्रति आपका समर्पण देखकर मैं प्रसन्न हुआ। आपने तो लक्ष्मी जी को भी नहीं छोड़ा, वर माँगो।' सर्वनिंदक जी ने शर्माते हुए कहा- हे प्रभु मेरे वंश में वृध्दि होनी चाहिए। तभी से ऐसे निरर्थक सर्वनिंदक बहुतायत में पाए जाने लगे।

सारः- हम चाहे कुछ भी कर लें.. इन सर्वनिंदकों की प्रजाति को संतुष्ट नहीं कर सकते! अतः ऐसे लोगों की परवाह किये बिना अपने कर्तव्य पथ पर हमें अग्रसर रहना चाहिए।  

Similar News