विपिन नर्सिग होम, नयति अस्पताल के कर्मचारी सहित कुल 11 नए कोरोना के केस

Update: 2020-06-19 15:52 GMT


मथुरा में देर रात एक बार फिर कोरोना के 11 केस पाॅजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। इस बार कृष्णा नगर स्थित विपिन नर्सिग होम और नयति अस्पताल का कर्मचारी संक्रमण का शिकार पाया गया है। इसके अलावा चौमुहां के गांव कौंकेरा में एक, राया में एक महिला सहित दो, बलदेव में एक, सदर बाजार में एक मामला सामने आया है। इसके अलावा तीन केस प्राइवेट लैब के है।  

Similar News