विपिन नर्सिग होम, नयति अस्पताल के कर्मचारी सहित कुल 11 नए कोरोना के केस
मथुरा में देर रात एक बार फिर कोरोना के 11 केस पाॅजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। इस बार कृष्णा नगर स्थित विपिन नर्सिग होम और नयति अस्पताल का कर्मचारी संक्रमण का शिकार पाया गया है। इसके अलावा चौमुहां के गांव कौंकेरा में एक, राया में एक महिला सहित दो, बलदेव में एक, सदर बाजार में एक मामला सामने आया है। इसके अलावा तीन केस प्राइवेट लैब के है।