कोरोना के 14 नए केस सामने आए, शहर की घनी आबादी, पाॅश काॅलोनी, देहात में फैल रहा है संक्रमण

Update: 2020-06-18 17:05 GMT


मथुरा। देर रात मथुरा में कोरोना के 14 नए केस सामने आए है। शहर की घनी आबादी महाविद्या काॅलोनी, बंगाली घाट में एक-एक, अड़ींग में एक दंपत्ति, कोसीकलां में दो, अस्थाई जेल में एक, चौमुहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक, गोवर्धन में एक महिला, यमुनापार में दो, नयति अस्पताल का एक स्टाॅफ सहित कुल 14 मामले है। 

Similar News