एक बार फिर कोरोना बंम फटा, 17 नए केस सामने आए

Update: 2020-06-29 14:49 GMT


मथुरा। जिले में 17 नए कोरोना के मरीज मिले है। इनमें बलदेव के गांव कासिमपुर में एक, ,मथुरा के वल्लभ कुंज फेस -2 में एक, मंडी चैराहा सरिता विहार में एक, महाविद्या कॉलनी फेस वन, भूतेश्वर बाग काजियांन में एक-एक, नवनीत नगर म ें2,गली दुर्गाचन्द में एक, कृष्णा नगर में एक, ,अशोका हाइट्स में एक नया कोरोना का मरीज मिला है। इसके अलावा ,अस्थाई जेल में,कम्पू घाट, श्री जी कृष्णा नगर न्यू कृष्णा नगर, ऊँचा गांव बरसाना में एक-एक, कैलाश नगर में 2 मरीज कोरोना संक्रमित निकले। 

Similar News