यूपी सरकार के 20 विभागों में व्यापारियों की आवाज को बुलंद कर रहा है व्यापारी कल्याण बोर्ड

Update: 2020-03-01 15:26 GMT

अजय खंडेलवाल

मथुरा। यूपी सरकार ने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिस बोर्ड के गठन का वायदा किया था वो अब धरातल पर तेजी से कार्य कर रहा है। व्यापारी कल्याण बोर्ड में विभागीय समस्याओं का तेजी के साथ निस्तारण हो रहा है, इतना ही नहीं कई पुरानी जटिलताओं के निस्तारण के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार से संपर्क साधा जा रहा है ताकि जल्द से जल्द व्यापारियों को राहत मिल सके।

व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयमरैन रविकांत गर्ग ने स्वदेश से हुई खास बातचीत में बताया कि बोर्ड की बैठक में कई ऐसे मसले आते है जिनका मौके पर ही निस्तारण भी हो जाता है। बोर्ड का गठन योगी सरकार की व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण की एक अच्छी पहल है। आम तौर पर व्यापारी अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर भटकते या फिर विभागो के चक्कर लगाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है।

सरकार ने बोर्ड में व्यापारियों से जुड़े 20 से अधिक विभाग, जिसमें जीएसटी, वाणिज्यकर, मंडी परिषद, खाद्य एवं औषधि विभाग, श्रम, प्रदूषण, बिजली को समाहित किया है। इन विभागों के लखनऊ स्तर के प्रमुख अधिकारी, प्रमुख सचिवों को बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। सरकार की मंशा साफ है विभाग अगर कोई योजना व्यापारियों के लिए बनाकर उसे लागू कर रहा है तो उसकी व्यवहारिक दिक्कतों को भी दूर किया जाए। इसके लिए व्यापारियों का पक्ष भी गंभीरता से सुना जाए।

सरकार की कई योजनाओं के लागू होने के बाद व्यापारियों की व्यवहारिक दिक्कतों को सुना गया और उनमें संशोधन के लिए विभागों से समन्वय किया गया इसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे है। रविकांत गर्ग ने बताया कि इस बात का ताजा उदाहरण मंडी परिषद द्वारा प्रदेश की 27 मंडियों को आधुनिक बनाने की योजना भी है। इसमें व्यापारियों के नीलामी चबूतरों पर हो रहे अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है। इनमें कई व्यापारी ऐसे है जो 25-30 सालों से व्यापार कर रहे है। व्यापारियों के माध्यम से जब ये बात व्यापारी कल्याण बोर्ड के सामने आई तो परिषद के निदेशक के साथ बैठकर चर्चा की गई। इसमें तय किया गया है कि इन 27 मंडियों में दुकानों के निर्माण कराए जाएं और उन दुकानों को प्राथमिकता के आधार पर आवंटित किया जाए। मथुरा के लिए 14 करोड़ की धनराशि भी जारी हो गई है, प्रदेश की सभी मंडियों के लिए ये योजना लागू हो रही है। ऐसे में व्यापारियों के लिए बड़ी राहत मिली है।  

Similar News