ओएलएक्स पर दिया बाइक का विज्ञापन, ऐसे ठग लिए 38 हजार, आप भी रहें सावधान

Update: 2020-06-24 15:43 GMT


मथुरा। ओएलएक्स पर बुलट मोटरसाइकिल बेचने का विज्ञापन देकर एक युवक से 38 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का दिलचस्प मामला सामने आया है। ग्राम बाटी निवासी कपिल ने बताया कि उसने ओएलएक्स पर एक बुलट बाइक बिक्री का विज्ञापन देखकर उसमें दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उस पर बोल रहे युवक ने बताया कि वह बीएसएफ में कमांडो है और दिल्ली में रहता है। उस युवक ने कपिल को विश्वास में लेने के लिए अपना आईडी कार्ड और आधार कार्ड व्हाट्सएप पर भेजा और मेरा आधार कार्ड अपने पास मंगवा लिया। व्हाट्सएप पर बताया कि वह अपनी बाइक को 55 हजार रुपए में बेच रहा है। बताया कि उसने बाइक उसके बताए पते पर भेज दी है पहुंचने वाली होगी और उसने मुझसे 38 हजार रुपये अपने बैंक एकाउंट में डलवा लिए। कहा कि शेष बची रकम वह बाइक लेकर आए युवक को दे दे। बताया कि उसने 21 मई को उसके खाते में रुपये डाल दिए थे। लेकिन अब तक न तो उसे बाइक मिली है और न ही रुपये वापस किए जा रहे हैं। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Similar News