मथुरा दीपक गुप्ता का त्रिवेनी फैक्ट्री के अंदर चांदी का कारखाना है। सोमवार दोपहर उनका नौकर मनोज कुमार 80 किलो चांदी लेकर अपनी स्कूटी से मंडी रामदास व्यापारी को देने जा रहा था। जैसे ही वह कृष्णा नगर चौकी की क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी नगर स्थित पुल के पास पहुंचा तभी तीन बाइक सवार आधा दर्जन बदमाश तमंचे के बल पर उससे चांदी लूट कर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस के अलावा सीओ सिटी वरुण कुमार एसपी सिटी उदय शंकर सिंह भी मौके पर पहुंच गए और नाकाबंदी कर शहर भर में बदमाशों की चेकिंग कराई। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालने में लगी है।