हिमांशी, राखी और पायल संयुक्त रूप से जिले की टाॅपर, हासिल किए 98.6 प्रतिशत अंक, टाॅप टेन स्टूडेंट की लिस्ट देखें
-सीबीएसई बारहवीं के परीक्षा परिणाम को देख झूम उठे छात्र, घंटों सर्वर डाउन रहने से परेशान भी स्टूडेंट
मथुरा। सीबीएसई 12 वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार दोपहर जारी हुआ। मथुरा में सरस्वती विद्यामंदिर कोसीकलां की हिमांशी, बाबा कढ़ेरा सिंह सरस्वती विद्या मंदिर की पायल, आर्मी स्कूल की राखी सिंह ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से जिला टाॅप किया। दूसरे नंबर पर रतल लाल फूलकटोरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर की निकोलस, सरस्वती विद्या मंदिर कोसीकलां की भूमि जैन ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं तीसरे स्थान पर बाबा कढ़ेरा सिंह विद्या मंदिर की रश्मि ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
इससे पहले दोपहर को अचानक सीबीएसई बोर्ड की साइट पर रिजल्ट जारी किया गया। एचआरडी मंत्री ने अपने ट्वीटर से जैसे ही ये जानकारी दी साइट का सर्वर डाउन हो गया। करीब दो घंटे तक सर्वर बुरी तरह से डाउन रहा इस दौरान छात्र अपने परीक्षा परिणाम को देखने के लिए बेचैन रहे। मथुरा में साइबर कैफे, स्कूलों पर अभिभावक पहुंच गए। हालांकि कुछ देर बार सर्वर सामान्य हुआ तब छात्रों ने राहत की सांस ली।
मथुरा में टाॅप टेन में श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर के आयुष गोयल केंद्रीय विद्यालय बाद के हर्षित ने 97.6 प्रतिशत, रतन लाल फूलकटोरी देवी की साक्षी अग्रवाल, श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर के प्रशांत ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए है।