मथुरा /वृन्दावन । धार्मिक नगरी वृंदावन मैं कोरोना काल में सात माह के बाद वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के पट शनिवार को भक्तों के लिए खुल गए। पहले दिन ही आराध्य के दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ के आगे कोरोना से बचाव के नियम ध्वस्त हो गए। सामाजिक दूरी का पालन नहीं हुआ। कई लोग बिना मास्क के दिखे। आठ बजे के बाद भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया गया। हालांकि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार भक्तों को दर्शन कराने का दावा मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने किया है।
कोरोना महामारी के कारण 22 मार्च को श्रीबांकेबिहारी मंदिर के पट आम भक्तों के लिए बंद कर दिए गए थे। अनलॉक-5 में शनिवार से मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिए गए। सुबह पांच बजे से ही भक्त मंदिर के बाहर कतार लगाकर अपने आराध्य की नयनाभिराम छवि के दर्शन के लिए लालियत दिखे। जैसे ही पट खुले ठाकुरजी के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। मंदिर परिसर में मंदिर परिसर में नियमों का पालन हुआ सामाजिक दूरी बनी रही।