मथुरा में कैबिनेट मंत्री के प्रस्तावक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
उप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री है भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण;
मथुरा। जिले में आज 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी वारदात की खबर सामने आई है।जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मथुरा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मी नारायण के प्रस्तावक की आज शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने गीली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार ग्राम पैगांव के प्रधान रामवीर सिंह भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण के प्रस्तावक थे। वह आज सुबह कोकिलावनधाम में परिक्रमा कर शनिदेव के दर्शन करने के लिए गए हुए थे। जहां घात लगाए बैठे बदमाशों ने रामबीर सिंह पर गोलियां बरसा दी। हत्यारों ने एक के बाद एक कुल चार गोलियां उनके सर में मारी थी।जिससे उनकी मौके पर ही मौत गई।
मौके पर मौजूद रामवीर के साथी और दर्शन करने आए अन्य श्रद्धालु जब तक कुछ समझ पाए। बदमाश भाग जाने में सफल रहे। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फ़ाइल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।