कश्मीरी आतंकवादी की सूचना पर गोल्डन टैंपल ट्रेन में चेकिंग
कंट्रोल रूम में दी गई थी ट्रेन में आतंकी होने की सूचना
मथुरा। मुंबई से अमृतसर जाने वाली गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस में आतंकी होने की सूचना पर खलबली मच गई। ट्रेन के मथुरा जंक्शन पहुंचने पर उसकी चेकिंग की गई, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। करीब 7 मिनट रुकने के बाद ट्रेन रवाना हुई। जीआरपी और आरपीएफ की टीमें ट्रेन में ही सवार होकर आगे के लिए रवाना हुईं।
बुधवार को मथुरा रेलवे जंक्शन पर जीआरपी को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि कश्मीर का एक कुख्यात आतंकवादी गोल्डन टैंपल ट्रेन में सवार होकर निकलेगा। इससे पहले ही रेलवे के कंट्रोल रूम में किसी ने ट्रेन में आतंकी होने की सूचना दी। मामला कश्मीरी आतंकवादी से जुड़ा होने से सुरक्षाकर्मियों के कान खड़े हो गए। उन्होंने ट्रेन के आने से पहले ही जंक्शन के पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया। गोल्डन टैंपल ट्रेन के मथुरा जंक्शन पहुंचने का समय 11.43 बजे है, जो 11.57 बजे स्टेशन पर पहुंची। सूचना पर एसपी सिटी एमपी सिंह के साथ कई थानों का पुलिसबल भी पहुंच गया। ट्रेन की तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला। 12.04 बजे ट्रेन मथुरा स्टेशन से रवाना हुई।
एसपी सिटी ने बताया कि ट्रेन में कोई संदिग्ध नहीं मिला है, फिर भी जीआरपी और आरपीएफ की टीम को ट्रेन के साथ रवाना कर पूरी ट्रेन की फिर तलाशी लेने को कहा गया है।