मुख्यमंत्री योगी का ऐलान, काशी विश्वनाथ जैसी होगी बांके बिहारी के धाम की भव्यता

मुख्यमंत्री योगी ने नगर निगम चुनाव के लिए की जनसभा

Update: 2023-04-27 13:31 GMT

मथुर। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरूवार को मथुरा में निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रचार किया।  उन्होंने कहा कि  हम न किसी के साथ भेदभाव करते हैं और न अराजकता होने देते। पहले लोग वसूली करते थे और तमंचे लेकर घूमते थे। आज युवा टेबलेट लेकर घूमते हैं।मैं यहां एक बार फिर ट्रिपल इंजन की सरकार के लिए आप सभी से अपील करने आया हूं।

उन्होंने कहा कियह मेरा सौभाग्य है कि हमारी सरकार ने 2017 में मथुरा-वृंदावन नगर निगम का गठन किया। ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन करके यहां के समग्र विकास की कार्य योजना को आगे बढ़ाने का काम किया गया है। आज भारत बदल चुका है, तो हम भी बदलाव की इस प्रक्रिया में मौन नहीं रह सकते।नगर निगम बनने के बाद अब मथुरा के नवनिर्माण की दिशा में कार्य हो रहे हैं। जैसे काशी में काशी विश्वनाथ धाम बन गया। ऐसे ही बांके बिहारी के धाम का कार्य आगे बढ़ना चाहिए। हमें बरसाना, गोकुल, गोवर्धन को उसके पुरातन स्वरूप जैसी भव्यता देना है। ये हम सबकी जिम्मेदारी है। 

मांस-मदिरा पर रोक - 

भाजपा सरकार में काशी, अयोध्या, केदारनाथ, महाकाल का पुनरोद्धार हो रहा है। ये नया भारत है। इस नये भारत के सामर्थ्य के साथ हमें यूपी के सामर्थ्य को जोड़ना है। बिना भेदभाव विकास कार्यों को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जिस मथुरा-वृंदावन में कभी मांस- मदिरा की बिक्री होती थी, हमने उसपर पूरी तरह से रोक लगा दी। यहां की पवित्रता के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जा सकती ।

ये रहे उपस्थित -  

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, सांसद हेमा मालिनी, मथुरा से महापौर पद प्रत्याशी विनोद अग्रवाल सहित सभी नगर पालिका और नगर पंचायत के चेयरमैन पद प्रत्याशी और वार्ड से पार्षद प्रत्याशी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News