वृंदावन। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए लगाए गए लॉक डाउन के कारण लोग अपने घरों में रह रहे है। रविवार को अक्षय तृतीया के मौके पर श्रद्धालु अपने आराध्य देव श्री बांके बिहारी जी के चरण दर्शनों के लिए न पहुंच पाए इसके लिए सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी श्री बांके बिहारी मंदिर पर समस्त स्टाफ फोर्स के साथ मोजूद रहकर ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रहे थे।
उसी समय उन्हें जानकारी प्राप्त हुई की कुछ लोग चोरी-छुपके मंदिर में प्रवेश कर रहे है। जानकारी मिलने के बाद मंदिर जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। लॉकडाउन के कारण कने के लिए प्रशासन के आदेशानुसार सभी मंदिर बंद है। मंदिरों में भीड़ जुटने से कोरोना संक्रमण फैलने के दर अधिक बढ़ जाता है। इसी कड़ी में आज अक्षय तृतीया के अवसर पर लोग दर्शन करने ना पहुँचे इसलिए पुलिस ने ड्रोन से निगरानी की। इस दौरान थान प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने वृन्दावन क्षेत्र में एनाउंस कराया की जो भी व्यक्ति अपने घर से निकल मंदिर दर्शन करने जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी बिना कारण घरों से बहार घुमने वाले 6 बाइक सवारों की बाइक सीज की गई एवं अन्य वाहनों का भी चालान कांटा गया। चौकी प्रभारी विपिन गौतम जी ने समस्त फोर्स के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया गौतम पाड़ा किशोरपुरा धोबी गली आदि क्षेत्र की ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई।