वृन्दावन में कॉरिडोर का विरोध जारी, लोगों की मांग- तीर्थ को पर्यटक स्थल ना बनाये सरकार

Update: 2023-02-20 05:49 GMT

मथुरा/वृन्दावन। काशी की तर्ज पर वृन्दावन में प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन चालीसवें दिन जारी रहा।  प्रदर्शनकारियो का कहना है की व्यवस्था संभालने का कॉरिडोर कोई उपाय नही है, कुछ अन्य उपाय करके सरकार व्यवस्था संभाले।पप्पी गोस्वामी (फौजी) ने कहा कि वृंदावन एक धाम है न कि पर्यटन स्थल, तो सरकार का धाम में कॉरिडोर बनाने का विचार ही बेकार है, कृपया सरकार यहां कोई कॉरिडोर ना बनाये।

पवन बिहारी गौड़ ने कहा कि सरकार चाहे तो बिना कॉरिडोर के भी व्यवस्था कर सकती है। सरकार पुरातन मंदिरों व प्राचीन जगप्रसिद्ध कुंज गलियों से छेड़खानी ना करे और ना उन्हें तोड़े।राजेश कृष्ण शर्मा, दीपक पाराशर, पुरषोत्तम शर्मा, सोहनलाल मिश्र, वृंदावन बिहारी मिश्र, गोविंद तिवारी, नीरज गोस्वामी, विशाल गौड़ "सिद्ध जी", प्रमोद बिहारी सारस्वत, मनमोहन गोस्वामी, सुमित मिश्र, गप्पी गुरु, राहुल शुक्ला, कलश गोस्वामी, नूतन पुरोहित, राजू शर्मा, संजीव गोस्वामी, सुरेश अग्रवाल, गोपाल खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News