कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे कद्दावर नेता महेश पाठक

Update: 2019-03-24 17:25 GMT

मथुरा। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार उद्योगपति महेश पाठक मथुरा से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। बीती देर रात केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बुलाई गई बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी। घोषणा के साथ ही उनके समर्थकों के चेहरे खिल उठे।

देश के पौराणिक और धार्मिक स्थलों को सहेजने तथा यमुना प्रदूषण को लेकर चले आंदोलन की अगुवाई करने वाले महेश पाठक पुरोहितों और चतुर्वेदी समाज के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते है। इसके साथ ही वो लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े रहे है। इससे पहले भी वो एक बार मथुरा से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके है। उनके समर्थन में सोनिया गांधी ने केआर कॉलेज में सभा की।

उनकी टिकट को लेकर पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने शनिवार की सुबह ही साफ कर दिया था कि महेश पाठक ही मथुरा में उसके उम्मीदवार होंगे। लेकिन शाम तक डांसर सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की अफवाहों के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया। हालांकि इस दौरान महेश पाठक और उनके शुभचिंतक टिकट को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त रहे।

शनिवार देर रात कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी सूची में उनका नाम आने के बाद समर्थक खुशी से झूम उठे। उनके चुनाव लड़ने के बाद एक बार फिर स्थानीय प्रत्याशी बनाम बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा गरमाएगा। कांग्रेस में महेश पाठक की अच्छी पकड़ है, दस जनपथ में सीधे प्रवेश के साथ ही कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं और कई राष्ट्रों के अध्यक्षों से उनके याराना संबंध है।  

Similar News