मथुरा। छाता पुलिस द्वारा एटीएम काटने वाले गैंग के एक 12 हजार रुपये के इनामी शातिर सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
बता दें कि छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैकमेट फैक्ट्री पर लगे आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को 5 और 6 फरवरी 2019 की रात्रि में 37,91,200 रुपये सहित अज्ञात बदमाश उखाडक़र ले गये थे। इस सम्बन्ध में थाना छाता में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस सनसनीखेज घटना का शीघ्र खुलासे के लिए एसएसपी ने कई टीमें लगाई थीं।
छाता, शेरगढ़ पुलिस, स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम द्वारा 17 मार्च को घटना का खुलासा करते हुए कुख्यात इनामी अपराधी शाहिद उर्फ आडवानी पुत्र जुम्मा मेव गैंग के तीन शातिर अपराधियों को चोरी गये रुपयों में 8,97,000 रुपये, एक चोरी की ईको कार, एटीएम उखाड़ने में प्रयुक्त करने वाले एक रस्सा व एक प्लास एवं भारी मात्रा मे अवैध असलाह व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था।
अब रविवार को छाता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शाहिद उर्फ आडवानी पुत्र जुम्मा मेव गैंग के 12 हजार रुपये के इनामी सदस्य साकिर पुत्र असरू निवासी बडक़ा थाना रोज का मेव जिला नूंह मेवात हरियाणा को पेट्रोल पम्प कोटवन के सामने दिल्ली जाने वाले रोड से पकड़ लिया। इसके पास से पुलिस ने 20 हजार रुपये बरामद किया है।