चार लोगों के साथ हेमा ने दाखिल किया नामांकन

Update: 2019-03-25 16:51 GMT

मथुरा। मथुरा लोकसभा सीट से सांसद हेमामालिनी ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र जिलाधिकारी के समक्ष दाखिल किया।

भाजपा की प्रत्याशी और सिनेतारिका हेमामालिनी ने अपने प्रस्तावकों के साथ अलग-अलग चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ भाजपा के विधायक पूरन प्रकाश, जिला अध्यक्ष नगेंद्र सिकरवार, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. डीपी गोयल और महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पाराशर मौजूद रहे। इससे पहले उनके नामांकन केे लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे।

वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन किए और उनके साथ कलक्ट्रेट तक पहुंचे। इनके अलावा भारतीय लोक सेवा दल के रामदेव गौतम ने भी नामांकन दाखिल किया। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार अब तक लोकसभा प्रत्याशी के रूप में आठ लोगों ने अपने नामांकन दाखिल किये हैं। कल नामांकन का अंतिम दिन है।

यह मेरा आखिरी चुनाव: हेमा मालिनी


मथुरा। लोकसभा चुनाव से पहले मथुरा से भाजपा प्रत्याशी मशहूर फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने एक बयान देकर सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव होगा। इस बार विजयी हुई तो वह शेष रह गए अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे।

हेमा मालिनी का यह बयान मथुरा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले आया। हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं। इस बार भी भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है। सोमवार को हेमा मालिनी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पर्चा भरने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वृंदावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर में पूजा की। नामांकन करने से पहले हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा संसदीय क्षेत्र में बहुत काम कर चुकी हैं। इसके बाद युवाओं को भी मौका मिलना चाहिए। यह उनका अंतिम चुनाव होगा। हेमा मालिनी के इस बयान से उनके समर्थक हैरान हैं।

मथुरा लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा। यहां से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के सामने कांग्रेस ने महेश पाठक को प्रत्याशी बनाया है, वहीं गठबंधन से रालोद ने कुंवर नरेंद्र सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी ने मथुरा से बड़ी जीत हासिल की थी। उन्होंने रालोद के जयंत चौधरी को हराया था। सांसद बनने के बाद हेमा मालिनी ने वृंदावन में अपना आवास बनवा लिया है। इस बार चुनाव में उनका पूरा परिवार उनके साथ रहेगा।

नगर पंचायत चेयरमैन सहित कई निगम पार्षद हुए भाजपा में शामिल

मथुरा। भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष सहित आधा दर्जन नगर निगम पार्षदों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

बीएन पोद्दार स्कूल में जनसभा के दौरान मांट तहसील के बाजना नगर पंचायत अध्यक्ष देवीराम सहित मथुरा वृंदावन नगर निगम के पार्षद राजवीर सिंह, कुसुम लता एवं उनके पति राजीव कुमार सिंह, देवेन्द्री देवी, राकेश ठेनुआं, सोनू गौड एवं उनके पति जीतू पंडित, चंदन आहुजा, प्रदीप अरोड़ा, माला माहौर एवं युद्धपाल माहौर आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।


Similar News