नरेन्द्र सिंह ने समर्थकों की भीड़ के साथ किया नामांकन
मथुरा। लोकसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन आज महागठबंधन प्रत्याशी कुंवर नरेन्द्र सिंह ने पूरे दमखम के साथ नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व समर्थकों की भारी भीड़ के साथ वह टैंक चौराहे पहुंचे। तो यहां जाम लग गया। जिसके चलते सिंह टैंक चौराहे से एक स्कूटर पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।
मंगलवार की प्रात: गठबंधन प्रत्याशी कुंवर नरेन्द्र सिंह ने सर्वप्रथम रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ विश्राम घाट पहुंचकर यमुना का पूजन किया। उसके बाद उन्होंने अपने डेम्पियर नगर स्थित आवास आवागढ हाउस से समर्थकों के जुलूस के रुप में रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में केआर कालेज, भरतपुर गेट, कोतवाली रोड, होलीगेट होकर टैंक चौराहे पर पहुंचे। वहां उनकी भीड़ से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान सपा, बसपा और रालोद के झंडे लेकर तीनों पार्टियों के समर्थक चल रहे थे।
इस दौरान समर्थक जयंत चौधरी जिंदाबाद, अजित सिंह जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद, मायावती जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे। जिससे टैंक चौराहे से लेकर सिविल लाइन्स क्षेत्र में जाम लग गया। जिससे वे एक समर्थक के स्कूटर पर बैठकर कलक्ट्रेट नामांकन दाखिल करने पहुंचे। जहां उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा को अपना नामांकन सौंपा। उन्होंने सोमवार को भी नामांकन दाखिल किया था।
शहर में डेम्पियर नगर, भरतपुर गेट, डीगगेट, टैंक चौराहे सहित प्रमुख मार्गों पर रालोद प्रत्याशी के समर्थकों की भीड़ के चलते जाम लग गया। पुलिस प्रशासन द्वारा समर्थकों के वाहनों को विभिन्न स्थानों पर रूकवाने के बावजूद भी प्राय सभी मार्गों पर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में लोगों ने जुलूस में भाग लिया। इसके चलते सिविल लाइन क्षेत्र में घंटों जाम की स्थिति बनी रही।
कांग्रेस प्रत्याशी महेश पाठक ने दाखिल किया नामांकन
लोकसभा सीट से मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी महेश पाठक ने यमुना पूजन कर जोर-शोर से अपना नामांकन कलेक्ट्रेट में भरा। पूजन के पश्चात उन्होंने श्री द्वारिकाधीश के दर्शन भी किये।
कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन करने से पूर्व विश्राम घाट पर सैकड़ों समर्थकों के साथ मां यमुना का मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन किया। पूजन के उपरांत उनका नामांकन के लिए जलूस छत्ताबाजार, होलीगेट होता हुआ कलक्ट्रेट पहुंचा। रास्ते में जलूस पर लोगों ने फूलों की बारिश की। खुली जीप में महेश पाठक सभी का अभिवादन करते हुए चल रहे थे। जुलूस के दौरान उन्होंने गुरूद्वारे में पहुंचकर ग्रंथ साहब से आशीर्वाद लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा को नामांकन सौंपते समय उनके साथ जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह चकलेश्वर, विक्रम वाल्मीकि, अब्दुल जब्बार, राकेश तिवारी उपस्थित थे।
नामांकन जुलूस में भारी संख्या में कांग्रेस नेता पूर्व चेयरमैन श्यामसुंदर उपाध्याय बिट्टू, यामिनी रमण आचार्य, रणवीर सिंह पांडव, उमाकांत चतुर्वेदी एडवोकेड, प्रताप, मलिक अरोड़ा, यतेन्द मुकददम, पार्षद धु्रव नारायण शर्मा, राजन पाठक, दिनेश पाठक, गिरधारी लाल पाठक, शाहिद कमरे वाले, मौ. यामीन, संजय चतुर्वेदी एल्पलाईन आदि मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सर्वधर्म समभाव की पार्टी है।