11 नशा कारोबारियों को पकड़ा

Update: 2019-03-26 16:28 GMT

मथुरा। सर्विलाइंस टीम व कृष्णानगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 11 नशा कारोबारियों को पकड़ लिया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 10 किलो 200 ग्राम गांजा, तमंचा कारतूस सहित हजारों रुपये अन्य सामान बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज द्वारा नशा कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में एसपी सिटी राजेश कुमार निर्देशन में सर्वलाइंस टीम व कृष्णानगर पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब सर्वलांस प्रभारी राजन पुंढीर व कृष्णानगर चौकी प्रभारी अमित कुमार भाटी मय फोर्स के बीएसए कालेज के पास चैकिंग कर रहे थे। जैसे ही वह राधिका बिहार टीवी टावर के पास पहुंचे तो वहां एक खंडहर में एक दर्जन से अधिक लोग खड़े थे। पुलिस को देख वह भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर 11 लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से 10 किलो 200 ग्राम गांजा, 51 हजार 470 रुपये, एक तमंचा, चार कारतूस बरामद किये।

पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपने नाम मुकेश बाबा, अजय, सुभाष, मवासी, मोहन सिंह, बबलू, राजकुमार, प्रेम सिंह, कुलदीप, बनवारी व गरीबा बताये। इस संबंध में एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये शातिर नशा कारोबारी है। इन पर पहले से ही काफी मुकदमें दर्ज हैं। खंडहर में वह अवैध नशे का सामान बेच रहे थे।  

Similar News