सावधान! चुनाव में गड़बड़ी की तो खैर नहीं

Update: 2019-03-28 17:27 GMT

जनपद में चिन्हित हो रहे हैं अपराधी व दबंग

मथुरा। 17वीं लोकसभा चुनाव को जनपद में शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये जिले का पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है।

एसएसपी के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। साथ ही अभियान चलाकर दबंगों को भी चिह्नित किया जा रहा है। ये वे लोग हैं जो गावों, कस्बों और मोहल्लों में गुटबाजी करने के साथ ही बात-बे-बात माहौल खराब करने पर आमादा हो जाते हैं। इसमें वे लोग भी शामिल हैं, जो पिछले चुनावों में हुए किसी भी तरह के विवाद में शामिल रहे हैं।

इन दबंगों की चुनौती से निपटने के लिए पुलिस ने अभी से निरोधात्मक कार्यवाही कर उन्हें पाबंद करना शुरू कर दिया है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान इन पर नजर तो रहेगी ही, किसी भी तरह का विवाद होने पर सबसे पहले इन्हीं लोगों पर कार्यवाही भी होगी। जो चुनाव में खलल डाल सकते हैं।

एसएसपी सिद्धार्थ अनिरूद्ध पंकज ने बताया निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद के थाना स्तर पर हर गांव, कस्बों में अभियान चलावाकर दबंगों को चिह्नित कराया जा रहा है। सभी के विरुद्ध 107/116 सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही कर पुलिस उन्हें नोटिस भेज रही है। नोटिस मिलने के बाद निर्धारित अवधि के अंदर ही इन लोगों को अनिवार्य रूप से मजिस्ट्रेट के समक्ष निजी मुचलका भरकर जमानत करानी होगी। विवाद करने के लिए विशेष रूप से चिह्नित लोगों को निजी मुचलके के साथ जमानतदार भी पेश करने होंगे।

एसएसपी ने बताया कि सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही के बाद यदि कोई व्यक्ति जमानत नहीं करता है तो गैर जमानती वारंट जारी करवा पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी। जमानत न कराने की स्थिति में पुलिस मजिस्ट्रेट को इस संबंध में रिपोर्ट भेज देगी। रिपोर्ट के आधार पर उस व्यक्ति के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी हो जाएगा। इसके बाद गिरफ्तार होने पर उसे जेल भी भेजा जा सकता है। निरोधात्मक कार्यवाही होने के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित होकर निजी मुचलके पर जमानत करानी होती है। जहा अधिक विवाद की स्थिति होती है, वहां पाबंद किए गए व्यक्ति को निजी मुचलका भरने के साथ ही दो से तीन जमानतदारों को भी पेश करना होता है। पाबंद व्यक्ति को निजी मुचलके में मजिस्ट्रेट से निर्देशित धनराशि का उल्लेख करना होता है।

जमानतदार भी जमानत के प्रपत्र में मजिस्ट्रेट के निर्देश पर धनराशि का उल्लेख करते हैं। पाबंद किए गए व्यक्ति के किसी विवाद में शामिल होने पर निजी मुचलके में भरी गई धनराशि वसूली जाएगी। उसके जमानतदारों को भी जमानत प्रपत्र में भरी गई धनराशि जमा करनी पड़ेगी।

फ्लैग मार्च से दबंगों को दिया जा रहा संदेश

मथुरा। चुनाव के समय विवाद के लिए बदनाम, गावों, कस्बों और मोहल्लों में पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ अभी से फ्लैग मार्च शुरू कर दिया है। भारी लाव लश्कर के साथ अधिकारियों के नेतृत्व में किए जा रहे फ्लैग के जरिए दबंगों को चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने पर कड़ी कार्यवाही का संदेश दिया जा रहा है। लोगों की आवाजाही पर भी पुलिस की नजर रहेगी। इसके लिए सभी जनपद मुख्यालयों की तरफ जाने वाले रास्तों पर बैरियर लगाकर चैकिंग तो की ही जाएगी, जनपदों की सीमा में प्रवेश करने वाले रास्तों पर भी बैरियर लगाए जाएंगे। जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले हर वाहन और व्यक्ति को सघन जाच-पड़ताल के बाद ही आगे जाने दिया जाएगा।  

Similar News