वृन्दावन। देश भर में जारी लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए मजदूरों एवं गरीबों के सामने राशन आदि जरुरी सामान को जुटा पाने का संकट खड़ा हो गया है। जिसकी पूर्ती करने के लिए सरकार एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा जरुरतमंदों की मदद की जा रहीं है। इसी कड़ी में भगवन कृष्ण की पावन भूमि पर संत समाज जरुरतमंदों का विशेष ध्यान रख रहें है।
यहाँ संत एवं महात्माओं द्वारा गरीब एवं जरुरत मंदों को प्रतिदिन राशन वितरण किया जा रहा है। आज रमणरेती क्षेत्र परिक्रमा मार्ग आश्रम में संत जगद्गुरु पीपाद्वाराचार्य पीठाधीपति बलराम देवाचार्य ने आश्रम के बाहर गरीब व बेसहारा लोगों को आटा और चावल के पैकेट वितरण किए। संतों द्वारा बांटे जा रहें राशन को पाकर जरुरत मंदों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।