असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे गाजीपुर, मुख्तार अंसारी के परिजनों से की मुलाकत
मुख़्तार अंसारी के बेटे उमर से जेल में मौत के कारणों पर की चर्चा;
गाजियाबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने गमजदा परिजनों से मुलाकात की और उन्हें दिलासा बंधाया।
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लखनऊ में अपना दल कमेरावादी से लोकसभा चुनाव में हुए नये गठबंधन का एलान और चुनाव रणनीति की जानकारी देने के बाद रविवार की रात गाजीपुर जनपद पहुंचे। उन्होंने मरहूम मुख्तार अंसारी के आवास पर पहुंचकर गमजदा परिवारीजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने काफी देर मुख्तार के बेटे उमर अंसारी के बातचीत की। इसके अलावा भाई अफजाल अंसारी से मिलकर मुख्तार की जेल में हुई मौत को लेकर जानकारी की।
इस मुलाकात का ओवैसी ने सोशल मीडिया वीडियो वायरल करते हुए लिखा कि आज मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर पहुंचा। इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, उनके समर्थकों और चाहने वालों के साथ खड़े हैं।