बहराइच: अनाधिकृत रूप से चुनाव प्रचार में लगे 6 वाहनों को पुलिस ने पकड़ा

नानपारा पुलिस ने शुक्रवार को अनाधिकृत रूप से चुनाव प्रचार में लगी 6 गाड़ियों को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया ले लिया है।

Update: 2021-04-23 18:28 GMT

बहराइच: प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए अनाधिकृत हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी के चलते प्रशासन ने भी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। नानपारा पुलिस ने शुक्रवार को अनाधिकृत रूप से चुनाव प्रचार में लगी 6 गाड़ियों को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया ले लिया है।

आपको बताते चलें कि चुनाव चिन्ह मिलते ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लड़ रहे प्रत्यशियों ने अपनी पूरी ताकत झोक कर प्रचार कर रहे है। जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को मात्र एक गाड़ी चुनाव के लिए अनुमति चुनाव आयोग ने दी है।

ग्राम प्रधान और बी0डी0सी0 के चुनाव के लिए चार पहिया वाहन से प्रचार की अनुमति नही है। परन्तु क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में प्रति ग्राम पंचायत दर्जनों गाड़िया किसी पर स्टीकर लगाकर तो किसी पर बिना स्टीकर के चुनाव प्रचार चल रहा है। इस सम्बन्ध में कोतवाली नानपारा के उपनिरीक्षक आर0पी0 सिंह से बात की गयी तो उन्होने कहा कि इसके लिए छापेमारी की जा रही है।

शुक्रवार को छः गाड़िया पकड़कर उनपर कार्यवाही की गयी है। जिसमें गाड़ी नम्बर यू0पी0 40 डब्लू0218, वार्ड नम्बर 21 की, यू0पी026डी 2464 वार्ड-21, ग्राम सभा लखैय्या, ग्राम प्रधान लखैय्या प्रत्याशी रानी खान की मारूति अल्टो, प्रत्याशी वार्ड न 4 अमरनाथ वर्मा की, स्कारपियों आदि सम्मिलित है जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News