गोण्डा: 4 माह बाद भी नहीं सुलझी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के हत्या की गुत्थी, कई संदिग्धों से अब तक हो चुकी पूछताछ...

हत्या का रहस्य बरकरार…

Update: 2024-11-28 15:37 GMT

गोण्डा। इटियाथोक थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़िया निवासी आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्रमिला तिवारी के हत्या की गुत्थी चार महीने बाद भी नहीं सुलझ सकी है। पुलिस ने हत्यारों तक पहुंचने के लिए एक दर्जन से अधिक संदिग्धों को थाने पर लाकर बारी-बारी से पूछताछ की है।

इसके बावजूद चार महीने बीतने के बाद भी पुलिस हत्यारों का सुराग नहीं लगा सकी है। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ बोलने से परहेज कर रही है।

मृतक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला तिवारी के पति देव प्रकाश तिवारी ने गांव की एक महिला सहित तीन लोगों पर चुनाव को लेकर रंजिशन हत्या किए जाने की थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की थी,फिर भी हत्या का रहस्य ज्यों का त्यों बना हुआ है।

उसके बाद पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के परिजनों सहित गांव के कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की इसके बावजूद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने भी घटनास्थल का जायजा लिया था। मौके पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंच कर साक्ष्य संकलन किया था।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा ने संदिग्धों से पूछताछ की थी इसके बावजूद कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस चुपचाप बैठ गई। इटियाथोक थाना क्षेत्र के बिशुनपुर तिवारी पंचायत के रामगढ़िया गांव की 40 वर्षीय आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्रमिला तिवारी 25 जुलाई दोपहर को घर से करीब 500 दूर खेत में शौच के लिए गई थी।

काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसे तलाशने गए। तभी गन्ने के खेत में उसका शव पड़ा मिला। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पाण्डेय का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है, शीघ्र खुलासा किया जायेगा। 

Tags:    

Similar News