लखीमपुर हिंसा में बड़ा खुलासा : पूरी घटना एक सोची समझी साजिश

Update: 2021-12-14 10:56 GMT

लखीमपुर। प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में हुए तिकुनियां हिंसा मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रही है। जांच में एसआईटी ने इस बात का खुलासा किया है कि सोची समझी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया था।

तिकुनिया हिंसा के मुख्य आरोपित व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा समेत सभी आरोपितों पर सोची समझी साजिश रचने की बात का खुलासा हुआ है। इसके तहत अब इन सभी आरोपितों पर जांच के बाद धाराएं बदली गई हैं। कुछ धाराओं को हटाकर अन्य गम्भीर धाराएं बढ़ाई गई है। इसके अलावा मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत सभी आरोपितों को आज कोर्ट में पेश भी किया जा सकता है।

गौरतलब है कि अक्टूबर माह में हुए तिकुनिया हिंसा में चार किसानों, एक स्थानीय पत्रकार, दो भाजपा कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर की मौत हो गई थी। इस हिंसा का मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा समेत कई आरोपित जेल में है। वहीं, अभी तक आशीष की जमानत भी नहीं हुई है।

Tags:    

Similar News