मुख्यमंत्री योगी ने डेयरी प्लांट का किया उद्घाटन, कहा - किसी भी उद्यमी को नहीं होगी कोई समस्या
अत्याधुनिक ऑटोमेटिक मशीनों वाले प्लांट में लगभग 300 लोग प्रत्यक्ष तथा 1500 अन्य लोग अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार पाएंगे।;
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गीडा में लगे ज्ञान डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया। इस प्लांट में हर दिन पांच लाख लीटर दूध की खपत होगी। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और कहा कि पहले कानून व्यवस्था ध्वस्त थी, जिससे कोई उद्यमी निवेश नहीं करना चाहता था। आज कानून का राज है अब उद्यमी यहां निवेश को आतुर हैं। अब यहां के नौजवानों को बाहर नहीं जाना होगा। यहीं नौकरी मिल रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गीडा में प्लांट लगने से लोगों को रोजगार मिलेगा। क्षेत्र का विकास भी होगा। गोरखपुर-बस्ती मंडल के लगभग एक लाख पशु पालकों को अपना दूध बेचने के लिए नया मार्केट मिलेगा। भीटी रावत के पास ज्ञान डेयरी का प्लांट लगा है। इस प्लांट में दूध व दूध से बने अन्य प्रोडक्ट बनेंगे। अत्याधुनिक ऑटोमेटिक मशीनों वाले प्लांट में लगभग 300 लोग प्रत्यक्ष तथा 1500 अन्य लोग अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार पाएंगे।
ज्ञान डेयरी के प्लांट का उद्घाटन
गीडा के सेक्टर 26 में 114 करोड़ की लागत से स्थापित ज्ञान डेयरी के प्लांट का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लगभग 05 लाख लीटर दूध की जरूरत यहां पड़ेगी। एक लाख परिवारों को इससे जुड़ने का मौका मिलेगा। ज्ञान डेयरी ने अपना अत्याधुनिक प्लांट लगाया है। दूध व इससे बने उत्पाद यहां से मिलेंगे।