गोरखपुर: कोरोना जांच को उमड़ी भीड़, प्रोटोकॉल की उड़ीं धज्जियां
कोविड-19 जांच कराने के जांच केंद्रों पर भारी भीड़ लग गई थी। कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ा रही है। भीड़ आने वाले समय में कोरोना संक्रमित की संख्या में वृद्धि का वजह हो सकता है।;
गोरखपुर: कोरोना संक्रमण महामारी त्राहि-त्राहि मचाया हुआ है। प्रशासन ने मतगणना में प्रवेश पाने के लिए प्रत्याशियों और उनके एजेंटों को कोरोना जांच का नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है। जिससे कोविड-19 जांच कराने के जांच केंद्रों पर भारी भीड़ लग गई थी। कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ा रही है। भीड़ आने वाले समय में कोरोना संक्रमित की संख्या में वृद्धि का वजह हो सकता है।
जिला चिकित्सालय में बनाए गए कोविड निशुल्क जांच केंद्र पर जांच कराने के लिए दिन भर लोगों को जहोजद करते हुए देखा गया। भीड़ की वजह से बड़ी मुश्किल से कोरोना जांच कराने में सफलता प्राप्त हो रही थी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस व्यवस्था की गई थी। भारी भीड़ के आगे पुलिस मूकदर्शक बनी दिखाई दे रही थी। लोग धक्का-मुक्की करके किसी भी तरह से कोविड-19 की जांच कराने के लिए आतुर थे।
प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पर्चा जमा करने का व्यवस्था बनाया है लेकिन सभी को जल्दी थे। भीड़ में कुछ लोग निश्चित रूप से कोरोना से संक्रमित रहे होंगे। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करने से बहुत से लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। संक्रमित होने के बाद लोग अस्पतालों में बेड के लिए और ऑक्सीजन सिलेंडर की खोज में इधर-उधर भटकते हुए नजर आएंगे।
जिला चिकित्सालय के निशुल्क कोविड-19 सेंटर पर आने वाले हर व्यक्ति का निश्चित कोरोना जांच होगा। चाहे पहले हो या पीछे लेकिन सब्र किसी को नहीं था। लोगों को सुरक्षा से बेहतर,भीड़ में लड़कर कोरोना जांच कराना उचित लग रहा था।