सिद्धार्थनगर: मतगणना एजेंट बनने हेतु कोविड जांच में उमड़ी भीड़, निकले कोरोना पॉजिटिव
इतनी अधिक संख्या में कोरोना जांच कराने के लिए आए लोगों को देखकर स्वास्थ्य कर्मियों के भी हाथ पांव फूल गए।
सिद्धार्थनगर (बढ़नी): कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना एजेंट बनने के लिए पीएचसी बढ़नी पर गुरुवार को कोरोना की जांच कराने वालों की भारी भीड़ लगी रही।
गुरुवार को एजेंट बनने से पहले कोरोना की जांच कराने के लिए सैकड़ों की संख्या में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के समर्थक व अन्य लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी पर पहुंच गए। इस दौरान शरीरिक दूरी का नियम पूरी तरह टूट गया। जाँच को लेकर प्रत्याशी और मतगणना एजेंट में काफी आपाधापी मची रही।
इतनी अधिक संख्या में कोरोना जांच कराने के लिए आए लोगों को देखकर स्वास्थ्य कर्मियों के भी हाथ पांव फूल गए। बढ़ती भीड़ की वजह से कोई हंगामा न हो, इसलिए पीएचसी बढ़नी पर पुलिस चौकी बढ़नी के प्रभारी विक्रम अजित राय और कनिष्क प्रभारी दयानन्द यादव मय हमराह डटे रहे। कोविड जांच के दौरान बड़ी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव निकलते रहे।
पीएचसी बढ़नी पर एक ओर जहां मतगणना एजेंट बनने के लिए भारी भीड़ जमी रही वही दूसरी ओर वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने को लेकर आमजन में उदासीनता बनी रही। नेपाल के सीमावर्ती कस्बा बढ़नी में कोरोना की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है इसके बावजूद भी आमजन की लापरवाही में कोई कमी नही आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते पखवाड़े तक बढ़नी क्षेत्र में कोविड संक्रमण की संख्या 110 से अधिक हो गई। त्रिस्तरीय पंचायत की मतगणना को सम्पन्न कराने में हलकान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन नही करा रहे हैं।
बढ़नी में बीते एक सप्ताह के दौरान लगभग पचास लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है। इतनी गम्भीर स्थिति के बावजूद भी सीमावर्ती कस्बा बढ़नी में दुकानदार और ख़रीदादार दोनों ही न तो मास्क लगाना जरूरी समझते हैं न ही शारीरिक दूरी रखना।