बहराइच: मीटर रीडरों को बांटा गया मास्क सेनेटाइजर व टी-शर्ट
मीटर रीडरों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कम्पनी द्वारा सभी मीटर रीडरों को नि:शुल्क में सेनेटाइजर मास्क व टी-शर्ट वितरित किया जा रहा है।;
बहराइच: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विद्युत बिल वितरण कम्पनी ने रविवार को फखरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट सीएसपीएल विद्युत बिल वितरण केन्द्र पर बिलिंग प्रवेक्षक फखरपुर शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी मीटर रीडरों को सेनेटाइजर,मास्क,व टी-शर्ट वितरित किया।
बिलिंग प्रवेक्षक फखरपुर शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मीटर रीडर घर घर जाकर बिलिंग करते हैं। ऐसी दशा में कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है। मीटर रीडरों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कम्पनी द्वारा सभी मीटर रीडरों को नि:शुल्क में सेनेटाइजर मास्क व टी-शर्ट वितरित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया हमारे मीटर स्वास्थ्य रहेंगे तो बिलिंग कार्य प्रभावित नहीं होगा। इसलिए कम्पनी द्वारा सभी मीटर रीडरों को सेनेटाइजर मास्क व टी-शर्ट वितरित किया गया है। इस दौरान मीटर रीडर जयराम वर्मा, जगदीश यादव,करमजीत सिंह,जय सिंह,अर्थव सिंह आदि लोग मौजूद रहे।