जसपुरा में पूर्व विधायक दलजीत ने लगवाया नेत्र शिविर, मरीजों को मिला लाभ
बांदा। विधानसभा तिंदवारी के पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने जसपुरा कस्बे में सद्गुरु रणछोड़दास महाराज की प्रेरणा से विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया। जसपूरा क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए महिला-पुरुषों ने शिविर में आकर अपनी आंखों का परीक्षण करवाया। श्री सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड के नेत्र विशेषज्ञ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिवाकांत त्रिपाठी, नेत्र चिकित्सक डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. सीएल सोनकर, राजाराम सेन परामर्शदाता बृजेश यादव आदि ने परीक्षण के बाद मरीजों का निश्शुल्क उपचार किया।
दवा व चश्मा लाभार्थी मरीजों को वितरित किया। इलाज से पूर्व कुल 575 मरीजों की कोरोनावायरस जांच की गई। 135 मरीजों को निःशुल्क चश्मा, 355 मरीजों को निश्शुल्क दवा का वितरण किया गया। 150 मरीज भर्ती किए गए। 50 मरीजों को ऑपरेशन के लिए सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड एंबुलेंस से भेजा गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने आए हुए मरीजों एवं तीमारदारों से हालचाल पूछा। उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान देवेंद्र द्विवेदी, शशि अवस्थी, आलोक सिंह, नंदू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अमर सिंह ने कैंप में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाली। पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने चिकित्सकों से लगातार मरीजों के हित में वार्ता की। पूर्व विधायक ने बताया कि आगे भी कई नेत्र शिविर लगवाए जाएंगे। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने आयोजित शिविर की व्यवस्था को सराहा। मीडिया प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने सभी का आभार जताया।