मालवा एक्सप्रेस में हुआ गैस का रिसाव, चलती ट्रेन से कूदे यात्री

कोच में सवार यात्रियों में मची भगदड़, 15 मिनट खड़ी रही गाड़ी

Update: 2023-08-09 20:28 GMT

 झांसी। मंगलवार की रात को करीब पौने नौ बजे ललितपुर रेलवे स्टेशन पर डॉ. आंबेडकर नगर से चलकर माता वैष्णोदेवी कटरा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस के एस-8 कोच में लगे अग्निशमन यंत्र की किसी यात्री ने पिन खींच दी। इससे कोच में गैस का रिसाव हुआ। कोच में गैस और धुआं भरता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। कई यात्री चलती ट्रेन से कूद गए तो कुछ दूसरे कोचों की ओर दौड़े। आनन-फानन में यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका।

सूचना पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने अग्निशमन यंत्र को कोच से हटवाया। ट्रेन संख्या 12919 मालवा एक्सप्रेस मंगलवार रात को 25 मिनट की देरी से 8:41 बजे ललितपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची। करीब दो मिनट का ठहराव होने के बाद ट्रेन झांसी की तरफ रवाना होने लगी। चलती ट्रेन में किसी यात्री ने एस-8 कोच में लगे अग्निशमन यंत्र की पिन खींच दी। इससे कोच में गैस का रिसाव होने लगा। कोच में धुआं भरने से यात्री इधर-उधर दौड़ने लगे। कोच में आग लगने जैसी स्थिति को देख कई यात्री चलती ट्रेन से कूद गए। कई यात्रियों ने अग्निशमन यंत्र से हो रहे रिसाव को बंद करने की कोशिश की, लेकिन गैस का रिसाव बंद न होने से यात्री यंत्र को छोड़कर भागने लगे। कोच में भगदड़ होती देख कुछ यात्रियों ने आनन-फानन चेन खींच दीं। इसके चलते ट्रेन प्लेटफार्म को छोड़ने से पहले ही खड़ी हो गई। ट्रेन के रुकते ही यात्री कोच से उतरने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी कर्मी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने तत्काल अग्निशमन यंत्र से गैस के रिसाव को बंद कराया और यंत्र को कोच से हटवाया। इसके बाद ट्रेन को रात 9:04 बजे झांसी के लिए रवाना किया गया। ट्रेन करीब 15 मिनट स्टेशन पर खड़ी रही।

बुजुर्ग यात्रियों का घुटने लगा था दम, बच्चे खांसने लगे

ट्रेन के कोच एस 8 में अग्निशमन यंत्र से गैस का रिसाव होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। कोच में भरे धुएं से बुजुर्ग यात्रियों का दम घुटने लगा। बुजुर्ग यात्री खिड़की और गेट की ओर दौड़ने लगे। वहीं कोच में सवार बच्चे और महिलाएं धुएं के चलते जोर-जोर से खांसने लगे। कोच एस 7 और एस 9 तक यात्रियों का शोर पहुंचा तो वहां भी यात्रियों में भगदड़ मचनी शुरू हो गई। कुछ यात्री तो गैस से बचने के लिए दूसरे कोचों की ओर दौड़ पड़े। ट्रेन के रुकते ही सभी यात्रियों ने कोच से बाहर निकलकर राहत की सांस ली।

इनका कहना है

मालवा एक्सप्रेस के कोच एस-8 कोच में लगे अग्निशमन यंत्र की किसी यात्री ने पिन खींच दी थी। इससे उसकी गैस निकलने लगी। यंत्र से निकले धुएं से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचकर यंत्र से गैस का रिसाव बंद करा दिया गया है। कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।

- डीके चतुर्वेदी, स्टेशन मास्टर, ललितपुर 

Similar News