बहराइच: पर्यटकों के लिये फिर से तैयार हुई न्यूजीलैंड की बोट
बोट के इंजन को महाराष्ट्र से आए इन्जीनियर ने ठीक कर पुनः चालू कर दिया है।;
बिछिया (बहराइच): कतर्नियाघाट में पर्यटकों को गेरुआ नदी की सैर कराने वाली लोकप्रिय न्यूज़ीलैंड की बोट का इंजन पिछले कई दिनों से खराब था जिसको लेकर पर्यटकों को निराश होना पड़ रहा था। लेकिन अब कतर्नियाघाट घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए करीब 24 दिन बाद बोट फिर से बनकर तैयार हो चुकी है।
कतर्नियाघाट भ्रमण के लिए आने वाले सैलानियों की पहली पसंद बनी न्यूजीलैंड की बोट आखिरकार फिर से गेरुआ की गोद में तैरने के लिए तैयार हो चुकी है। बोट के इंजन को महाराष्ट्र से आए इन्जीनियर ने ठीक कर पुनः चालू कर दिया है।
बोटिंग के लिये अब बोट फिर से सैर सपाटे के लिये तैय्यार है। पर्यटक अब फिर से गेरुआ नदी की डाल्फिन , घडियाल और मगरमच्छ समेत कई जलीय जीवों के विहंगम दृश्य का मज़ा ले सकेंगे।