प्रधानमंत्री का सपा पर तंज, कहा- वंशवादी नेताओं को दलित, किसान, महिलाओं की चिंता नहीं

प्रधानमंत्री ने महराजगंज में की जनसभा;

Update: 2022-02-28 10:14 GMT

महराजगंज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुये कहा कि वंशवादी नेताओं को दलितों, पिछड़ों, किसानों, महिलाओं और युवाओं की चिंता नहीं है। प्रधानमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिये वोट की अपील करते हुये कहा कि एक भी सीट इनके खेमें में नहीं जानी चाहिए। 

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने महाराजगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि वंशवादी नेताओं ने कोविड वैक्सीन पर सवाल उठाकर देश के आत्मविश्वास को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि ये परिवारवादी देश को ताकतवर नहीं देखना चाहते हैं ये सत्ता में आते हैं तो अकूत संपत्ति कमाते हैं। उन्होंने कहा कि ये घोर परिवारवादी लोग कभी भी भारत को समर्थ और उप्र को सशक्त नहीं बना सकते। इस कोरोना काल में आप लोगों ने देखा है कि कैसे इन लोगों ने भारत के आत्मविश्वास को चोट पहुंचाने की कोई कोशिश नहीं छोड़ी। 

प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती सपा सरकार पर विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाते हुये कहा कि परिवारवादियों ने जिन जिलों को विकास की दौड़ में जितना पीछे धकेला है हमें उनके विकास के लिये उतनी ही अधिक मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराजगंज इस बात का उदाहरण है। 

प्रधानमंत्री ने सड़क मार्गों का जाल बिछाने का उल्लेख करते हुये कहा कि नेपाल सीमा पर सड़कों का जाल बिछाया गया है। कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना है। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मोदी ने कहा कि इस बजट में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हुए आखिरी गांवों के विकास के लिए एक विशेष योजना बनाई है और सिर्फ वादे नहीं किये, बल्कि धन का प्रावधान भी किया है। उसको हमनें नाम दिया है वाइब्रेंट विलेज। 

उन्होंने कहा कि हमें गरीब की चिंता है। इस कोरोना के कालखंड में मेरे किसी गरीब परिवार के घर में कोई भूखा नहीं सोना चाहिए, इसलिए हमनें उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ गरीबों को राशन देकर, उनको इस मुसीबत से बचाने के लिए सेवाभाव और कर्त्तव्य भाव से काम किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यही आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत की ताकत है। लेकिन ये घोर परिवारवादी भारत को ताकतवर नहीं देखना चाहते, कुछ न कुछ रोड़े अटकाते रहते हैं। इसलिए इस चुनाव में एक बार फिर इन्हें हराना है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि खेती से लेकर मिलिट्री तक, समंदर से लेकर स्पेस तक भारत को हर क्षेत्र में शक्तिशाली बनना है। इसलिए देश के इतने बड़े राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सबसे बड़ी है। उन्होंने कहा कि उप्र के मतदाताओं को इन घोर परिवारवादियों से सावधान रहना है। जिन जिलों को इन घोर परिवारवादियों ने जितना पीछे धकेला, उनके विकास के लिए हम उतनी ही ज्यादा मेहनत कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News