AMU में छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में किया प्रदर्शन, अल्लाह हू अकबर के लगाए नारे
भाजपा ने जताई आपत्ति;
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के एक गुट ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की है। नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है।
दरअसल, रविवार शाम छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्ववद्यालय कैंपस में पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया था। छात्रों के हाथों में फिलिस्तीन समर्थित बैनर-पोस्टर थे. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारी छात्रों ने फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दर्शाते हुए इजराइल का विरोध किया।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा विदेश नीति के मसले पर भारत के पक्ष से अलग अपनी निजी राय रखना देशद्रोहिता है।उन्होंने कहा कि एएमयू के छात्रों ने फिर देश से ऊपर मजहब को रखा है और आतंक के पक्ष में नारे उछाले हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। फिलिस्तीन और इजराइल के विवाद में जिस तरह से आतंकी हमला किया गया है। भारत की सरकार ने इजराइल सरकार के पक्ष में अपना पक्ष व्यक्त किया है।
यह देशद्रोह का मामला
राकेश त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे मसले जिसमें विदेशनीति का मसला जुड़ा हो भारत के पक्ष से अलग होकर अगर कोई भारतीय नागरिक अपनी राय व्यक्त करता है तो यह देशद्रोह का मामला बनता है। इस पूरे मामले का और वहां के जिला प्रशासन को परीक्षण करना चाहिए और जो दोषी हों उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।