उप्र बनेगा सांस्कृतिक हब, संत रविदास और कबीरदास म्यूजियम के लिए 25 करोड़ का बजट

Update: 2022-05-26 14:21 GMT
उप्र बनेगा सांस्कृतिक हब, संत रविदास और कबीरदास म्यूजियम के लिए 25 करोड़ का बजट
  • whatsapp icon

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की प्राचीन संस्कृति और यहां के सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए योगी सरकार संकल्पित रही है। वर्ष 2022-23 के राज्य बजट में किये गए प्रावधानों से इस दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता नज़र आती है। 

सरकार ने बजट प्रस्तावों में वाराणसी में संत रविदास संग्रहालय एवं सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना के लिए 25 करोड़ रुपये तथा संत कबीर संग्रहालय की स्थापना हेतु 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा जनजातीय संग्रहालयों के निर्माण हेतु 60 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। बजट में संग्रहालयों की स्थापना, निर्माण, विस्तार एवं उन्नयन हेतु 20 करोड़ रुपये की योजनाएं प्रस्तावित हैं। 

बजट में राम जन्म भूमि मन्दिर, अयोध्या धाम तक पहुंच मार्ग के निर्माण हेतु 300 करोड रुपये, अयोध्या में जनसुविधाओं के विकास तथा पार्किग के निर्माण हेतु 209 करोड़ 70 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त वाराणसी में निर्मल गंगा तट से काशी विश्वनाथ धाम तक के पहुंच मार्ग के विस्तारीकरण हेतु 77 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है।देश में अपनी तरह की इस अभिनव योजना में प्रदेश में ऑनलाइन एकीकृत मन्दिर सूचना प्रणाली विकसित की जायेगी। इसके लिए सॉफ्टवेयर वेबसाइट का निर्माण एवं सूचनाओं के एकत्रीकरण हेतु 50 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

Tags:    

Similar News